जीआरएसई ने देश में अधिकांश आधुनिक युद्धपोतों के डिजाइन और निर्माण के लिए आंतरिक क्षमताएं विकसित की हैं। वर्तमान में शिपयार्ड 03 P17A एडवांस्ड फ्रिगेट, 04 सर्वे वेसल (बड़े), 08 एंटी-सबमरीन वारफेयर शैलो वाटर क्राफ्ट्स, 01 फास्ट पैट्रोल वेसल, 01 ओशन गोइंग पैसेंजर और कार्गो फेरी का निर्माण सहकारी गणराज्य गुयाना के लिए और 06 पैट्रोल बोट बांग्लादेश सरकार के लिए कर रहा है। . सरकार की मेक इन इंडिया पहल को आगे बढ़ाते हुए, पिछले कुछ वर्षों में जीआरएसई द्वारा वितरित एएसडब्ल्यू कार्वेट और एलसीयू में 90% से अधिक की स्वदेशी सामग्री थी, जो अत्याधुनिक युद्धपोत डिजाइन और निर्माण में आत्मनिर्भरता प्राप्त करने की दिशा में एक बड़ा कदम था। जीआरएसई भविष्य में डिलीवरी के लिए निर्धारित अपने सभी जहाजों में 90% से अधिक के स्वदेशीकरण अनुपात पर अपने प्रयासों को जारी रखने का लक्ष्य रखता है। जीआरएसई के इंजीनियरिंग डिवीजन ने "अपनी तरह का पहला" पोर्टेबल असॉल्ट ब्रिज, फ्लैगहिल, डोकलाम, सिक्किम में स्थापित डबल लेन ब्रिज के लॉन्च के साथ इंजीनियरिंग उपकरण / वस्तुओं को डिजाइन और निर्माण करने की क्षमता विकसित की है। डेक मशीनरी यूनिट ने युद्धपोतों पर स्थापना के लिए मैसर्स एमटीएस, यूके के सहयोग से "रेल-रहित हेलीकॉप्टर ट्रैवर्सिंग सिस्टम" भी विकसित किया है। जीआरएसई ने 72% स्वदेशी सामग्री हासिल की है और भारतीय नौसेना और भारतीय तटरक्षक बल को रेल-रहित हेलीकॉप्टर ट्रैवर्सिंग सिस्टम का प्रमुख आपूर्तिकर्ता है।

