एक नज़र में जीआरएसई
रक्षा मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण के अधीन हम भारत में एक पोतनिर्माण कंपनी हैं तथा मुख्य रूप से भारतीय नौसेना तथा भारतीय तट रक्षक की पोतनिर्माण सम्बन्धी जरूरतों को पूरा करते हैं । हमारी पोत एवं युद्धपोत निर्माण क्षमताओं के अलावा, हम इंजीनियरिंग एवं इंजन उत्पादन गतिविधियों से जुड़े हुए हैं । हमारे इंजीनियरिंग प्रभाग के अंश के रूप में, हम डेक मशीनरी आइटमों, पूर्व-फेब्रिकेट किये गये पोर्टेबल स्टील ब्रिजों तथा मरीन पंपों का निर्माण करते हैं । हमारा पोतनिर्माण प्रभाग प्रचालन से हमारे राजस्व का अधिकांश महत्वपूर्ण अंशदान करता है । वित्त वर्ष 2018, 2017, 2016 तथा 2015 में प्रचालन से हमारे सकल राजस्व का क्रमश: 94.14% , 90.13% , 92.19% तथा 94.76% हमने हमारे पोतनिर्माण प्रभाग से प्राप्त किया है ।
हमारी कंपनी की स्थापना वर्ष 1934 में भारतीय कंपनी अधिनियम, 1913 के अधीन की गई थी और बाद में 19 मई, 1960 को मैकनील एण्ड बेरी लिमिटेड से भारत सरकार द्वारा अधिग्रहीत की गई थी। शीघ्र ही, 1960 में एक केन्द्रीय सार्वजनिक उपक्रम बनने के बाद, हमने वर्ष 1961 में भारत का देश में निर्मित प्रथम युद्धपोत – आईएनएस अजय का निर्माण किया था।
पंजीकृत कार्यालय: 43/46 गार्डन रीच रोड, कोलकाता - 700 024, पश्चिम बंगाल, भारत;वेबसाइट: www.grse.in; कॉर्पोरेट पहचान संख्या: U35111WB1934GOI007891
